न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे में कई लोगों को ड्राई स्किन की समस्या का सामना करना पड़ता है. इस कारण से स्किन भी डल दिखने लगती है. ऐसे में इस ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई लोग तरह-तरह के क्रीम लगाते है. ऐसे में कई लोग तो इससे निजात पाने के लिए अपने चेहरे पर तेल लगा लेते है. क्या आप भी ड्राई स्किन के समस्या से निजात पाने के लिए अपने चेहरे पर तेल लगते है, तो आप सावधान हो जाए. सर्दियों में चेहरे पर तेल लगाना नुकसानदायक हो सकता है. आइए आपको इस बारे में बताते है.
अगर आप अपने चेहरे पर तेल लगते है, तो इससे आपके चेहरे के रोमछिद्र बंद सकते है. इससे आपको मुंहासे और पिंपल्स की समस्या हो सकती है. ऐसे में अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसमें कुछ तेल जैसे कि सरसों और नारियल तेल जलन या एलर्जी का कारण बन सकता है. यहीं नहीं अगर आप अपने चेहरे पर गलत तरीके से तेल लगते है, तो यह आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन का कारण बन सकता है. चेहरे पर तेल लगाने के कारण आपकी स्किन चिपचिपी हो जाती है. इस कर्ण से आपके चेहरे पर धूल बैठ जाती है. ऐसे में आप बिना डॉक्टर की सलाह लिए आप अपने चेहरे पर तेल ना लगाए. ख़ासकर उन लोगों को चेहरे पर तेल लगाने से बचना चाहिए, जिनकी त्वचा ऑयली है.