न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भांग एक ऐसा पदार्थ है जिसका भारत में होली के दिनों में ज्यादा प्रयोग होता है. लोग इसे ठंडई में मिला कर पीते हैं तो कहीं लड्डू बना कर खाते हैं. भारत में भांग का सेवन कई हजार सालों से होता आ रहा है. कई लोग भांग को दवाई के रुप में इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कई लोग इसका प्रयोग मजा लेने के लिए करते हैं. आईए जानते हैं भांग खाना कहां तक सही है..
माईग्रेन में मिलती है राहत
भांग कैनाबिस पौधे में पाया जाता है. बहुत सारे साधु इसे गांजा के रुप में सेवन करते हैं. एक तय लिमिट में भांग खाई जाए तो इसका फायदा भी होता है. भांग में टेट्राहाइड्रोकैन्नाबिनॉल पाया जाता है. इससे शरीर में पुराना दर्द से राहत मिलता है व माइग्रेन से भी राहत मिलता है.
याद्दाश्त पड़ने लग जाती है कमजोर
भांग के सेवन से शरीर को भी आराम मिलता है. स्ट्रेस व चिंता को भी कम करता है. जिनको नींद नहीं आती है उनके लिए भी भांग का सेवन फायदेमंद सबित हो सकता है. भांग के सेवन से पाचन की प्रक्रिया अच्छी हो जाती है. इससे भूख भी लगने लगती है. जहां एक तरफ भांग खाने से फायदा है वहीं दूसरी तरफ इससे नुकसान भी है. बहुत ज्यादा भांग के इस्तेमाल करने से इंसान का कंसंट्रेशन पावर कम हो जाता है. इसके साथ याददाश्त भी कमजोर पड़ने लग जाती है.
डिप्रेशन का शिकार
एक तरफ जहां भांग खाने से फायदा है तो वहीं दूसरी तरफ इससे नुकसान भी हैबहुत ज्यादा मात्रा में भांग का सेवन करने से आदमी का याद्दाश्त कमजोर पड़ने के साथ साथ इंसान डिप्रेशन का भी शिकार हो सकता है.
नशा के आदि
लगातार भांग का सेवन करने से लोग नशा के आदि बन जाते हैं. इससे आपकी जिंदगी भर की आदत पड़ने से आपका जीवन खराब हो सकता है. भांग का ज्यादा सेवन करने से हार्टबीट बढ़ जाता है, जो कि हार्ट पेशेंट के लिए बड़ा खतरनाक है. ज्यादा भांग खाने से पेट में दर्द की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है.