न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme) का लाभ लेने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. गैस सिलेंडर व जन आधार के बाद अब यूपी, बिहार और राजस्थान के राशन कार्ड धारकों को भी राशन कार्ड (Ration card) की ई-केवाईसी (E-KYC) भी करवानी पड़ेगी. बता दें, राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को 16 जून तक करवाना अनिवार्य है. जो भी लाभुकों ई- केवाईसी नहीं करवाते है उन्हें राशन मिलना बंद हो सकता है. बता दें, सारे लाभुकों को कोटेदार यानि राशन दुकानदार के पास ही जाकर ई-केवाईसी पूर्ण करनी होगी.
यूपी में 10.60 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक
जानकारी के अनुसार, जिले में शन कार्ड धारकों की संख्या 10.60 लाख से अधिक है. लाख के आसपास इसमें यूनिट है. बता दें, राशन कार्ड में जिन सदस्यों का नाम होता था उनमे से जाकर कोई भी राशन लेने के समय अंगूठा लगा देता है तो उसे राशन मिल जाता है. ऐसे में मृतकों के साथ उन लोगों के नाम का भी राशन ले लिया जाता है जो जिले में रहते ही नहीं हैं. वहीं इस पुरे मामले में विभाग के अधिकारी ने कहा कि कोटेदार से मिलकर सभी राशन कार्ड धारकों अपनी ई केवाईसी जल्द करा लें. कार्डधारकों को ई-केवाईसी में लापरवाही करने पर योजना के लाभ से वंचित रह सकते है.