न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया के सामने जिस तरह की स्थिति है, उसमें आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है 'लोकतंत्र पहले और मानवता पहले'. 'लोकतंत्र पहले' का विचार हमें सबको साथ लेकर चलना और सबके विकास के साथ आगे बढ़ना सिखाता है.
पीएम मोदी ने कहा कि 'मानवता पहले' का विचार हमारे निर्णयों की दिशा तय करता है...जब 'मानवता पहले' के विचार के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं, तो परिणाम मानवता के हित में होते हैं...समावेशी समाज के निर्माण के लिए लोकतंत्र से बड़ा कोई दूसरा माध्यम नहीं है...दोनों देशों ने मिलकर दिखा दिया है कि लोकतंत्र सिर्फ एक व्यवस्था नहीं है, हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र हमारे DNA में है, दृष्टि में है, आचार और व्यवहार में है"