न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश में कई लोग शराब का सेवन करते है. कुछ लोग अपने गम को भुलाने के लिए तो कई लोग मौज मस्ती के लिए शराब पीते है. लेकिन क्या आपको बता है कि शराब हमारे जीवन में स्लो प्वाइजन (slow poison) का काम करती है. शराब ज्यादा पीने से लीवर डैमेज (Liver Damage) से लेकर हार्ट (Heart) पर भी बुरा असर पड़ता है. लेकिन क्या आपको पता है कि शराब के ज्यादा सेवन से कई बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. तो आइये जानते है.
इन बीमारियों का खतरा
1. लिवर डैमेज (Liver Damage)
शराब का ज्यादा सेवन हमारे लिवर को सीधे डैमेज करती है, अगर कोई इंसान रोजाना बहुत मात्रा में शराब पीता है तो उसके लीवर पर बुरा असर पड़ता है. शराब को शरीर एक टॉक्सिन (Toxin) के रूप में लेता है. जो शरीर से लीवर सेल्स (Liver cells) को खत्म कर देती है और सिरोसिस (Cirrhosis) जैसी गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकती है.
2. हार्ट हेल्थ (Heart Health)
बहुत ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करने से शरीर में ब्लड क्लॉटिंग (Blood clotting) हो सकती है और यह सीधे आपके हार्ट हेल्थ पर इफेक्ट करती है.
3. नर्वस सिस्टम
शराब का ज्यादा सेवन हमारे नर्वस सिस्टम (Nervous system ) को भी इफेक्ट कर सकता है. शराब ज्यादा पीने से दिमाग संबंधी भी बीमारी हो सकती है.
4. एनीमिया (Anemia)
बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पीने से शरीर में पोषक तत्वों (nutrients) की कमी हो जाती है. आयरन (Iron) की कमी होने से आप एनीमिया के शिकार हो सकते हैं
5. कैंसर (Cancer)
शराब का डायरेक्ट संबंध कैंसर (Cancer) से भी है. जो लोग ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करते हैं उनमें मुंह, वॉइस बॉक्स गले, और फूड पाइप में कैंसर होने का खतरा होता है. वहीं ब्रेस्ट कैंसर और आंतों से जुड़े कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है.