न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के दौर में ऑनलाइन शॉपिंग ने जिंदगी को बेहद आसान बना दिया हैं. खाना ऑर्डर करना हो, कपड़े खरीदने हों या कोई और जरूरत, सब कुछ फोन के एक क्लिक पर उपलब्ध हैं. हालांकि, बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग के साथ साइबर फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी होता हैं.
फेक वेबसाइट्स से बचें
ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि जिस वेबसाइट से आप शॉपिंग कर रहे है, वह असली हैं. फेक वेबसाइट्स अक्सर असली वेबसाइट की तरह दिखती है और आपके पेमेंट की जानकारी चुरा सकती हैं. हमेशा https:// से शुरू होने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल करें और यह देखें कि उसका डोमेन .com या .in से खत्म होता हैं.
पेमेंट डिटेल्स सेव न करें
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पेमेंट डिटेल्स सेव करना समय बचा सकता है लेकिन यह खतरनाक भी हो सकता हैं. यदि वेबसाइट पर साइबर अटैक होता है, तो आपकी बैंकिंग जानकारी चोरी हो सकती हैं. बेहतर होगा कि हर बार पेमेंट डिटेल्स मैनुअली भरें. थोड़ी सी सतर्कता से आप न केवल अपने पैसे बचा सकते है बल्कि फ्रॉड का शिकार होने से भी बच सकते हैं. सुरक्षित खरीदारी करें और अपने डेटा को सुरक्षित रखें.