देश-विदेशPosted at: नवम्बर 04, 2024 क्या आपको मालूम है आपके नाम पर कितने SIM Card है? जान ले वरना आप भी हो सकते है डिजिटल अरेस्ट का शिकार

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज कल डिजिटल अरेस्ट स्कैम के शिकार कई लोग हो रहे है. इस बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में जिक्र किया था. आपको बता दे कि डिजिटल अरेस्ट स्कैम में किसी भी भोले भाले इंसान को फर्जी केस और गिरफ्तारी के नाम पर डराया जाता है. सिर्फ भोले भाले लोग नहीं कई पढ़े लिखे लोग भी डिजिटल अरेस्ट के शिकार हो जाते है. उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखा कर उनसे ठगी कर ली जाती है. इस स्कैम में विक्टिम को कई बार बताया जाता है कि उनके आधार कार्ड के इस्तेमाल से SIM Card ख़रीदा गया है. इसके बाद साइबर ठग लोगों को कहते है कि इस SIM Card का इस्तेमाल गलत कामों में किया गया है. जैसे कि मनी लॉन्ड्रिंग या और गैर कानूनी काम किए गए है. इसके बाद साइबर ठग विक्टिम को डिजिटल अरेस्ट करते है. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है कि आप खुद कैसे चेक कर सकते है कि आपके नाम से कितने SIM Card है. इससे आप साइबर ठगों के झूठ को भी पकड़ सकते है.
आप सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार की गई TAFCOP वेबसाइट पर विजिट कर सकते है. यहां आप बड़ी आसानी से पता कर सकते है कि आके नाम से कितने SIM Card रजिस्टर्ड है. अगर आपको साइबर ठग बोलते है कि यह नंबर से आपे नाम का SIM Card है तो तुरंत उसे TAFCOP वेबसाइट पर जाकर जांच करें.