प्रशांत शर्मा/न्यूज 11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग में पशुपालन विभाग के डॉक्टर का लव ट्रायंगल सामने आया है. इसमें पशुपालन विभाग के सहायक के पद पर कार्यरत डॉक्टर महेश कुमार की पत्नी रेखा देवी ने दूसरी महिला के साथ रहने का आरोप लगाया है. इस संबंध में रेखा देवी ने हजारीबाग पुलिस अधीक्षक और कोर्रा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार, पशुपालन विभाग में ही सहायक कर्मी के रूप में कार्यरत डॉक्टर मीनू सिंह के साथ रहने का आरोप लगाया है.
रेखा देवी ने बताया कि वह अपने दोनों बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है. शनिवार को रेखा देवी को पता चला कि उनके पति और डॉक्टर मीनू सिंह गीतांजलि अपार्टमेंट में साथ में रहते है. वे लोग गीतांजलि अपार्टमेंट पहुंचकर डॉ महेश कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया. आवेदन में यह भी कहा गया है कि मीनू सिंह भी पहले से विवाहित हैं और बिना तलाक के ही डॉक्टर महेश कुमार के साथ रहती है.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के उपरांत ही आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है. पशुपालन विभाग में कार्यरत सहायक महेश कुमार ने बताया कि न्यायालय में पति-पत्नी के बीच मेंटेनेंस को लेकर मामला चल रहा है. इस कारण हम दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. लेकिन अभी भी वैधानिक रूप से पत्नी और बच्चों का खाना पीना पढ़ाई और अन्य खर्च उठा रहे हैं.
दीपूगढा में जिस मकान में वह रहती है. उसका किराया भी दे रहे हैं. वह जिस कार में चलती है. उसका भी मेंटेनेंस कर रहे हैं. 30 नवंबर को रेखा देवी अचानक गीतांजलि अपार्टमेंट में आकर काफी हंगामा मचाने लगी. अनाप-शनाप आरोप लगाने लगी. किसी भी सोसाइटी में आकर हंगामा करना कोई अच्छी बात नहीं है. उन्होंने घर परिवार से लेकर कोर्ट के टेबल पर समझौता करने का प्रयास किया. लेकिन बात नहीं बनी. अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला चिकित्सक ने भी एससी-एसटी हनन का मामला दर्ज कराया है.