न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: होली का त्योहार बस दो दिनों में आने वाला है. 14 मार्च को पूरे देश में लोग रंगों के इस पर्व को पूरे उत्साह से मनाएंगे. अभी एक दूसरे को रंग लगाएंगे. होली के त्योहार को मौज-मस्ती और हंसी मजाक का त्योहार भी माना जाता है. इस दिन सभी लोग एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते है. लेकिन इन दिन कई लोग ऐसे भी होते है जो मस्ती के नाम पर गलत हरकत करते है. होली के आड़ में ये लड़कियों को छेड़ते है. लेकिन अगर ऐसे लोगों ने गलती संथाल आदिवासी लड़कियों पर रंग डाल दिया, तो उन्हें उस लड़की से शादि करनी पड़ सकती है. जी हां आपने सही सुना, आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
मिली जानकारी के अनुसार, संथाल आदिवासियों में ऐसी परंपरा है कि अगर किसी लड़की पर रंग दाल दी जाए तो उससे शादी करनी पड़ती है. यह परंपरा बहुत पहले से चली आ रही है. ऐसे में कहा जाता है कि यह परंपरा इसलिए शुरू की गई थी ताकी पुरुषों और महिलाओं के बीच मर्यादा बनी रहे. होली के आड़ में कई लोग लड़कियों के साथ बदतमीजी करते थे. इस कारण से ही नए नियमों को संथाल आदिवासियों के बीच बनाया गया.
अगर इस जाति के लड़की के ऊपर कोई लड़का गलती से भी रंग दाल देता है, तो उसके खिलाफ सबसे पहले पंचायत बैठाई जाती है. इसमें लड़के को सबके सामने माफी मांगने को कहा जाता है. वहीं कई बार तो लड़के को उस लड़की से शादी करनी पड़ती है. ऐसे में इस बात का फैसला गांव के बुजुर्ग लेते है. ऐसे में लड़की से पुछा जाता है कि वह इस शादी के लिए तैयार नहीं है. इस परंपरा का बिना किसी सवाल किए सभी लोग पालन करते है. यह परंपरा झारखंड के कई जिलों के ग्रामीण इलाके में देखी जाती है.