न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित एशिया अस्पताल में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अस्पताल संचालिका डॉ. सुरभि राज को सात गोलियां मारी गई. यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई, जब डॉ. सुरभि अकेले ही अस्पताल आई थी और अपने चेंबर में गई थी. इस दौरान अपराधियों ने साइलेंसर लगे पिस्टल से हमला किया, जिससे अस्पताल में किसी को भी गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी.
घटना के बाद अस्पताल में कर्मी दीपक द्वारा चेंबर में जाकर देखा गया कि डॉ. सुरभि फर्श पर गिरी हुई थी और उनका पूरा शरीर खून से सना हुआ था. इसके बाद उन्हें पटना एम्स में इलाज के लिए भेजा गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि घटना के वक्त अस्पताल में 13 कर्मी मौजूद थे लेकिन किसी को भी गोली की आवाज सुनाई नहीं दी.
साक्ष्य मिटाने की अपराधियों ने की कोशिश
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि घटना के बाद साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई. यह संकेत मिल रहे है कि अपराधियों ने किसी तरह से सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने की कोशिश की थी. फिलहाल, पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है और घटना के संदिग्ध पहलुओं पर ध्यान दे रही हैं.
डॉ. सुरभि राज के पति राकेश रोशन ने इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही हैं. वह घर पर थे और डॉ. सुरभि का इंतजार कर रहे थे, जो आमतौर पर दोपहर में घर लौटती थी. घटना की सूचना मिलने के बाद वह अस्पताल पहुंचे.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस का कहना है कि वह आपसी विवाद और घरेलू कारणों सहित हर पहलू पर छानबीन कर रहे हैं. मामले की जांच में डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि, डॉ. सुरभि राज और उनके पति राकेश रोशन दोनों ही अस्पताल के संचालक थे. उनका परिवार कुम्हरार स्थित घर में रहता है, जिसमें दो छोटे बच्चे भी हैं.