न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूरोप की खूबसूरती देखने का ख्वाब देख रहे हैं? तो अब उसे पूरा करने का मौका मिल गया हैं. IRCTC ने आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप पेरिस से लेकर रोम तक यूरोप की सबसे मशहूर और खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते है वो भी पूरी सुविधा और गाइड के साथ. 'बेस्ट ऑफ यूरोप एक्स बेंगलुरु' नाम का यह पैकेज 19 मई, 2025 से शुरू हो रहा है और इसमें कुल 13 दिन और 12 रातों का शानदार यूरोपियन सफर शामिल हैं. इस पैकेज का कोड SB019 है और बुकिंग तेजी से चल रही हैं. घूमने को मिलेगी ये जगहें: पेरिस, एम्सटर्डम, ब्रसेल्स, कोलोन, ज्यूरिख, इन्सब्रुक, वेनिस, पीसा, फ्लोरेंस, वैटिकन सिटी, रोम के नाम शामिल हैं.
पैकेज में शामिल सुविधाएं
- इंटरनेशनल फ्लाइट्स
- 3 स्टार से ऊपर की होटल्स
- डेली ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
- ट्रेवल गाइड और लोकल ट्रांसपोर्टेशन
- वीसा प्रोसेसिंग की सुविधा
किराया कितना हैं?
- सिंगल ट्रैवलर: 4,60,000 रूपए प्रति व्यक्ति
- डबल शेयरिंग: 3,79,000 रूपए प्रति व्यक्ति
- ट्रिपल शेयरिंग: 3,76,500 रूपए प्रति व्यक्ति