झारखंड » चाईबासाPosted at: अगस्त 18, 2024 आनंदपुर के खटंगबेडा में टैक्टर पलटने से चालक की मौत
न्यूज़11 भारत
आनंदपुर/डेस्क: आनंदपुर थाना क्षेत्र के रोबकेरा पंचायत के खटंगबेड़ा में ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक हारता निवासी कमलेश्वर सिंह की मौत हो गई. ट्रेक्टर मालिक हारता के अर्जुन सिंह का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कमलेश्वर सिंह रविवार को आनंदपुर से ट्रेक्टर का इंजन लेकर हारता जा रहा था. रोबकेरा चढ़ाई के समीप खटंगबेड़ा में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. ट्रेक्टर पलटने से चालक ट्रेक्टर के नीचे दब गया. काफी समय बाद ट्रेक्टर को जेसीबी की सहायता से उठाया गया और चालक को मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया.वही आनंदपुर पुलिस घटना को लेकर कारवाई में जुट गई है.