बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चौका थाना क्षेत्र के मार्सल फैक्ट्री दुबराजपुर में आज लगभग रात्रि 2बजे अवैध बालू लौड ट्रैक्टर दुर्घटना हो गई जिसमें चालक प्रदीप मांझी कि मृत्यु हो गई, दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक लाश की पुलिस को जानकारी नहीं देकर चालक के घर काशीडीह ले गया. ग्रामीणों के अनुसार अवैध बालू लौड ट्रैक्टर लगभग रात्रि 2बजे दुर्घटना हुई है. दुर्घटना सुनकर ट्रैक्टर मालिक तापस मंडल घटना स्थल आकर ट्रैक्टर को छिपा दिया एवं चालक का लाश उठाकर चालक के गांव काशीडीह ले गया. काशीडीह में चालक के भाई से बातचीत किया और लाश को अंतिम संस्कार करने को कह दिया था.
चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लाश को जप्त किया एवं पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला अस्पताल भेज दिया. चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि चालक के परिजन के अनुसार मामला दर्ज होगा.
बालू माफिया कि पहुंच इतना बड़ी है कि चौका पुलिस भी कारवाई करने से डरते हैं. ऐसे में एक गरीब परिवार के बेटे का मौत हो चुकी है लेकिन पुलिस कार्रवाई करने पर कतरा रहे हैं. कुल मिलाकर अवैध बालू लौड ट्रैक्टर की चांदी हो रही है वहीं सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपया राजस्व नुकसान हो रहा है.