झारखंड » गिरिडीहPosted at: अप्रैल 25, 2025 शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने गोदाम की दीवार में मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे कार्य कर रहे मजदूर
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया, जब एफसीआई का चावल लेकर जा रहे एक ट्रक ने बेंगाबाद प्रखंड आपूर्ति गोदाम की दीवार में जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना गुरुवार की दोपहर की है, घटना के संबंध में बताया जाता है जब ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रखंड आपूर्ति कार्यालय गोदाम की दीवार और उसमें लगे शटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत यह रही कि वहां काम कर रहे दर्जनाधिक मजदूर बाल-बाल बच गए और समय रहते ट्रक पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. यह घटना पहली बार नहीं हुआ है. इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिसमें बिजली के पोल और सरकारी स्कूल को नुकसान पहुंचा है. इस घटना से यह साफ होता है कि ट्रक चालकों की लापरवाही और शराब के नशे में वाहन चलाने से बड़ी घटनाएं हो सकती हैं. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और ऐसे चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.