न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU ) का दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन आज, 7 फरवरी को किया गया हैं. समारोह सुबह 11बजे से रांची कालेज मैदान होगा. इस दौरान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मौजूद रहेंगे. दूसरे दीक्षांत समारोह में स्नातक सत्र 2021 से 2024 और सत्र 2020 से 2023 के विद्यार्थियों के लिए और स्नातकोत्तर सत्र 2021 से 2023 और सत्र 2022 से सत्र 2024 के विद्यार्थियों लिए उपाधि वितरण किया जएगा.
बता दें कि समारोह में यूजी-पीजी के कुल 183 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिया जा जाएगा. इनमें 58 प्रतिशत छात्राएं हैं. समारोह में स्टूडेंट्स (सेशन 2020-23 व 2021-24) और पीजी (सेशन 2021-23 व 2022-24) के पास आउट कुल 8397 छात्रों को डिग्री दी जाएगी. विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.