झारखंड » सिमडेगाPosted at: दिसम्बर 27, 2024 सिमडेगा में बढ़ते सड़क हादसे को रोकने DTO उतरे सड़क पर, जमकर चलाया वाहन जांच अभियान
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में हाल के दिनों में बढ़ी सड़क हादसे पर अंकुश लगाने के उद्वेश्य डीटीओ संजय कुमार बाखला आज सड़क पर उतरे और धुआंधार वाहन जांच किए. क्रिसमस और नववर्ष के जश्न के मद्देनजर सिमडेगा की सड़कों पर काफी भीड़ भाड़ है. हाल के दिनों में सिमडेगा में सड़क हादसे काफी बढ़ गए है. पिछले एक सप्ताह में सिमडेगा में एक दर्जन से अधिक सड़क हादसे हुए. जिसमें करीब 18 लोग घायल हुए और चार लोगों की मौत हुई. सड़क हादसों में अचानक इजाफा होने से जिला प्रशासन भी सकते में आ गई. डीसी के निर्देश पर आज सिमडेगा डीटीओ परिवहन विभाग के कर्मियों के साथ सड़क पर उतरे और सिमडेगा टैक्सी स्टैंड सहित अन्य जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाए. वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, ड्रंक एंड ड्राइव आदि की जांच कर जमकर फाइन वसूले.