न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली विश्वविद्दालय ने अपने शैक्षणिक स्तर में विस्तार करते हिए नजफगढ़ के रौशनपुर में स्थित वीर सावरकर कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया का घोषणा कर दी गई है. विश्व विद्दालय के लिए यह एक बहुत बड़ा विकास है चुंकि पिछले लगभग 3 दशक के बाद दिल्ली विश्व विद्दालय कोई नया कॉलेज खोल रहा है. डीयू के वेस्ट कैंपस से मात्र 10 मिनट की दूरी पर वीर सावरकर कॉलेज खोला गया है. जिसके निर्माण में लगभग 140 करोड़ की लागत लगी है. इसमें 24 क्लासरुम के साथ साथ 40 फैकल्टी रुम, 8 ट्युटोरियल, लाइब्रेरी,कॉन्फ्रेंस हॉल और एक कैंटीन है.
इसका निर्माण दिल्ली में हायर एजुकेशन की बढ़ती मांग को लेकर किया गया है. वहीं इस्ट व वेस्ट कैंपस में दो और नए संस्थान का निर्माण कार्य जारी है. इससे मैजूदा संस्थानों मे पड़ रही बोझ को आराम मिलने की संभावना है.
डीयू इसके साथ ही कई नए कार्यक्रम को भी शुरु कर रहा है. जैसे कंप्यूटर साइंस में एमटेक, रशियन भाषा में बीए (ऑनर्स),साइकियाट्री (मानसिक स्वास्थ्य) में एमएससी एवं स्किल एनहेंस कोर्स जेरियाट्रिक मेंटल हेल्थ में डीएम, पल्मोनरी मेडिसिन में डीएम आदि. दिए गए आंकड़ो के अनुसार सबसे प्रसिद्ध कोर्स पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड डेवलपमेंट है, जिसको 38,642 छात्रों ने चुना है. वहीं अन्य कॉर्सेस में डिजिटल एम्पावरमेंट, फाइनेंशियल लिट्रेसी, कॉस्टिट्यूशनल वेल्यू एंड आर्ट्स ऑफ बीइंग हैपी पॉलिटिकल लीडरशिप एंड कम्युनिकेशन एवं डिजिटल मार्केटिंग, शामिल है.