न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- रमजान के पाक साफ महिने की आखिरी जुम्मा बहुत ही खास होता है, इस साल रमजान का आखिरी जुम्मा 28 मार्च को पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि जमात-उल-विदा मतलब आखिरी जुम्मे की इबादत करने पर कई गुणा सबाब मिलता है. आखिरी जुम्मे के दिन मस्जिदों में एक विशेष नमाज अदा की जाती है. रोजेदार इस दिन बड़ी शिद्दत के साथ नमाज पढ़ते हैं, इस दिन मुस्लिम समाज एक दूसरे को विशेष संदेश भेजते हैं. इसमें अमन चैन की दुआ मांगी जाती है.
आज के जुम्मे नमाज के बाद एक दूसरे को इसकी मुबारकबाद भी देते हैं , आप भी अपने रिश्तेदार,परिवार, को किसी खास रुप से अलविदा जुमा का मुबारकबाद दे सकते हैं. आइए आपके लिए लेकर आए हैं अलविदा जुम्मा के कुछ खास संदेश..
या अल्लह आज जुमा की नमाज के बाद जितने भी
हाथ तेरी बारगाह में दुआ के लिए उठे हैं
सब की दुआ कुबूल फरमा
अलविदा जुम्मा की मुबारक 2025
जिसका दिल खुदा के खौफ से खाली हो
उसका घर कभी रहमत से नहीं भर सकता
जो नसीब में है, वो चल कर भी आएगा
जो नसीब में नहीं वो आकर भी चला जाएगा
रमजान का आखिरी जुमा मुबारक!