न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक महिला को प्रसव पीड़ा होने के दौरान 2008 में ही एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था, इसमें सिजेरियन के दौरान एक बच्चे को भी जन्म दिया गया था. लेकिन वहीं ऑपरेशन के दौरान लापरवाही से पेट में ही कैंची छुट गई थी.
ये घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ की है. यह घटना का उजागर तब हुई जब महिला का एक्सरे करवाया गया औऱ रिपोर्ट में पेट में ऐक कैंची दिखी. महिला के पति ने इसकी तहरीर गाजीपूर पुलिस स्टेशन में दी.
समय-समय पर उठता था पेट में दर्द
पति अरविंद ने बताया कि आज से 17 साल के पहले प्रसव पीड़ा के दौरान पत्नी को एक ह़ॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था. जहां सीजेरियन के बाद बच्चा हुआ था. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दोरान डॉक्टर ने पेट में कैंची छोड़ दी थी. उसी दिन से महिला के पेट में समय-समय पर दर्द उठता था. कई बार डॉक्टर को भी दिखाया गया पर हालत मे सुधार नहीं हो पाया. फिर एक दिन एक्सरे करवाया गया जिसमें सर्जरी के बाद डॉक्टर ने कैंची निकाल दी. पति का आरोप है कि डॉक्टर की एक लापरवाही के कारण उनकी पत्नी को 17 साल तक मानसिक कष्ट झेलना पड़ा.
डॉक्टर पर खड़ा हुआ प्रश्नचिन्ह
यह घटना चिकित्सा क्षेत्र में लापरवाही की एक बड़ी घटना है.गाजीपूर पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी है, इसको लेकर स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता और मरीज की सुरक्षा को लकेर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है. सब इस ताक में है कि पुलिस के द्रारा छानबीन के बाद क्या मामला सामने आते है. औऱ दोषियों के उपर क्या कारर्वाई की जा सकती है.