न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के लखीसराय जिले में एक साले ने अपने ही जीजे की सुपाड़ी देकर उसकी हत्या करवा दी. हैरानी इस बात की है कि इसमें उनकी पत्नी भी शामिल है. बहन के ही कहने पर आरोपी ने ट्रेन में मरवा दिया था. बता दें कि कियुल स्टेशन के पास गया हावड़ा ट्रेन में धर्मेंद्र साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो महीने के बाद इस केस को सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
किऊल रेल डीएसपी एजाज हाफिज मणि ने बताया कि धीरेंद्र अपने गांव में कीमती जमीन को कम दामों में बेच रहा था इसके लेकर पत्नी व उनके घरवाले उनसे परेशान थे. इसी कारण आरती के कहने पर चंदन ने शूटर को 5 लाख की सुपारी देकर हत्या करवा दी गई.
धर्मेंद्र साह के हत्या के बाद पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद एफआईआर करवा दी. धर्मेंद्र की हत्या करने वालो के प्रति केस को मोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन छानबीन के बाद मामला उल्टा निकला.