बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला NH 33 पाटा में एक भारी वाहन खराब हो जाने पर सड़क के दोनों साइड लम्बी कातार में जाम हो गया. जाम होने पर आवागमन भी बाधित हुआ. NH 33 भादुडीह से NH 33 नारगाडीह तक दोनों तरफ छीटी गाड़ी से लेकर भारी वाहन की लम्बी लाइन लग गई. जाम इतना भंयकर था कि मोटरसाइकिल भी पार होना मुश्किल हो रहा था. जाम के कारण जमशेदपुर, रांची, पुरुलिया जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. ट्रैफिक पुलिस स.अ.नि भोला प्रसाद, नारद शाह, राय, बानरा सभी भोर चार बजे यातायात व्यवस्था में लगे हुए हैं.