न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बहूलिया पंचायत के पचंडो गांव में रविवार सुबह हल्का हवा चलने के कारण गांव के अंदर दो जर्जर बिजली के पिलर गिर जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई. एक पिलर प्रभात बारीक के घर ऊपर लगे टीना शेड में गिर गया. तथा दूसरा पिलर गांव के बिच में गिर पड़ा.गरिमत यह रही कि पिलर गिरने के समय सड़क पर कोई मौजूद नहीं था. नहीं तो बड़ी हादसा हो सकता था.
बताया गया कि प्रभात बारीक़ के घर के ऊपर पिलर गिरने से उनका टीना सेड मूड गया है उनको हजारों रुपया का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने बताया यह पिलर काफी दोनों का है तथा जर्जर हो चूका था. इसी कारण दोनों पिलर एक साथ गिर गया. सूचना पाकर जगन्नाथपुर पावर हाउस के लाइनमेन में दिनेश घोष अपना टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से पिलर को सड़क से हटा दिया है तथा नया पिलर लाने की व्यवस्था की जा रही है. बताया गया कि नया पिलर सोमवार तक मिल जाएगा उसके बाद सुचारु रूप से बिजली चालू की जाएगी.
अचानक गांव में दो पिलर गिर जाने पर बिजली गायब हो जाने से सभी घरों में पानी की किल्लत हो गई. बिजली नहीं रहने के कारण घर में लगे डीप बोरिंग कोई काम का नहीं रहा. इसलिए ग्रामीणों को पानी के लिए समस्या हो गई. ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके पानी का इंतजाम करके अपना काम काज किये.मौके पर राजा बारीक़, बीजू बारीक़, रोहिणी नायक, प्रकाश बारीक़, तरुण नायक,बापि नायक, बरुन साहू, तरुण साहू आदि उपस्थिति है.