प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: गुमला जिला अन्तर्गत भरनो प्रखण्ड के पारस जलाशय योजना से सिंचित होने वाले प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को कार्यपालक अभियंता का कार्यालय जलपथ प्रमंडल राँची द्वारा सूचित किया जाता है कि पारस जलाशय योजना के मुख्य नहर एवं शाखा नहरों (छोटी नहर) की मरम्मती जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य किया जा रहा है. ऐसी स्थिति मे मुख्य एवं शाखा नहरों से खेतों में सिंचाई हेतु नहर में पानी बंद किया गया है. सिंचाई सुविधा उपलब्ध नही हो पाएगी, अतः इस क्षेत्र के तमाम किसानों को जो पारस जलाशय योजना के नहर से लाभान्वित सभी ग्रामीणों एवं किसानों को सूचित किया जाता है कि सम्बंधित क्षेत्र में फसल की बुआई अपनी सुविधा को देखते हुए ही करेंगे. अगले आदेश तक नहर में पानी सप्लाई बंद रहेगी,सिंचाई हेतु नहर से पटवन की सुविधा बाधित रहेगी.