देश-विदेशPosted at: मई 23, 2024 अंधविश्वास के चपेट में आकर 20 वर्षीय युवक ने अपनी जीभ काट कर प्रतिमा में चढ़ाई
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मध्य प्रदेश से एक अजीबोंगरीब खबर सामने आई है, जहां 20 साल का एक लड़का पूजा अर्चना करने के दौरान अपनी जीभ को ही काट कर चढ़ा देता है. इस घटना से पता चलता है कि 21वीं शताब्दी में भी लोग अंधविश्वास के चपेट में आ जाते हैं. आकाश साहू नाम का एक 20 वर्षीय लड़का जो खैरहा थाना क्षेत्र का छिरहटी गांव का निवासी है, मंगलवार को सिद्ध बाबा काली मंदिर पहुंचता है वहां उसने ब्लेड से अपनी जीभ काट कर देवी की प्रतिमा पर चढ़ा देता है. इस घटना से युवक के जीभ से काफी खुन बहता है और लड़का बेहोश होकर नीचे गिर पड़ता है. मंदिर में उपस्थित भक्तों को हल्ला करने पर पुलिस वहां पहुंचती है, पुलिस से बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि आकाश अक्सर मंदिर में पूजा करने आता रहता है. मंगलवार को भी अपने दोस्तो के साथ मंदिर में था. उसी दिन दोस्त को अपने घर लौटने को कहा औऱ खुद वहीं मंदिर में रुक गया. दोस्त के जाने के बाद लड़का अपना जीभ काटना शुरु किया पुलिस के आने तक आधा जीभ काट चुका था. उसने जीभ से निकली खून को प्रतिमा पर भी चढ़ाया.पुलिस के पहुंचते ही युवक के माता पिता भी वहां पहुंच चुके थे. आकाश को तुरंत एक सरकारी अस्पताल में एडमिट करवाया गया. लेकिन डॉक्टर ने वहां से रेफर करवा दिया फिलहाल उसका इलाज चल रहा है अभी लड़का किसी भी खतरे से बाहर है.