न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. यहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आस्था की डुबकी लगाने आ रहे है. ऐसे में यहां कई दिग्गज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी डुबकी लगाई है. ऐसे में कई लोगों ने मैन में यह सवाल जरूर उठा रहे होंगे कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ कब आएंगे और यहां आस्था की डुबकी लगाएंगे. लेकिन इस सवाल का अब जवाब आ गया है. आइए आपको बताते है कि पीएम नरेंद्र मोदी आखिर कब प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान करने वाले है.
कब आएंगे PM मोदी?
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. इस दिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान भी होंगे. एक तरफ दिल्ली में मतदान होंगे, वहीँ दूसरी तरफ पीएम मोदी यहां पवित्र स्नान करेंगे. इस दौरान वह प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में पवित्र स्नान भी करेंगे. वह 5 फरवरी को करीब 10 बजे सुबह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह DPS हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां वह सुबह करीब 10:45 मिनट में अरेल घाट जाएंगे. इसके बाद वह अरेल घाट से नाव के माध्यम से महाकुंभ पहुंचेंगे. वह प्रयागराज संगम में सुबह करीब 11 बजे आस्था की डुबकी लगाएंगे. आपको बता दे कि पीएम मोदी के लिए महाकुंभ मेले में 11 से 11:30 बजे का समय आरक्षित है. स्नान के बाद पीएम मोदी नाव के जरिए 11:45 बजे अरेल घाट लौटेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे प्रयागराज से वायुसेना के विमान से लौट जाएंगे.