धनंजय कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
जामा/डेस्क: जामा प्रखंड अंतर्गत तपसी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय ओगैया में कभी भी शिक्षा विभाग के उदासीनता के चलते बड़ी घटना का कारण बन सकता है. विद्यालय के अध्यापक चमन जी बताते हैं कि प्रतिदिन भय के साए में यहां बच्चों को पढ़ाया जाता है हमेशा डर बना रहता है कि विद्यालय की जर्जर दिवाल किसी बड़ी घटना का कारण न बन जाए. अध्यापक बताते हैं कि कई बार जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में इसकी जानकारी दी जा चुकी है इसके बावजूद अभी तक इस विषय पर कोई पहल नहीं किया गया.
बताते चलें कि ओगैया प्राथमिक विद्यालय जर्जर हालत में है आधा छत टूट कर लटका हुआ है दिवालें गिरने को है वहीं विद्यालय के दूसरे कमरों में बच्चों की पढ़ाई होती हैं. अध्यापक के अनुसार, पढ़ाई के दौरान पढ़ाई से ज्यादा इस बात पर ध्यान देना पड़ता है कि कहीं कोई बच्चा जर्जर भवन की तरफ ना चले जाए अक्सर बच्चे मध्यान भोजन के समय बाहर निकलते हैं जिसके चलते भय बना रहता है.
बताते चले की खंडहर तो खंडहर जिस कमरे में बच्चे पढ़ते हैं उस कमरे का छत भी टूटने लगा है जो किसी दिन किसी बच्चे के माथे पर गिर सकता हैं और बड़ी घटना घट सकती है. निश्चित रूप से शिक्षा विभाग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो एक दिन विभाग की उदासीनता किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है.