न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित रामपुरहाट - दुमका रेलखंड पर पिनरगड़िया गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान इमाम अंसारी (18 वर्ष )के तौर पर की गई है. इमाम अंसारी का शव सर धड़ से अलग रेल पटरी पर मिला.
परिजनों का कहना है कि इमाम अंसारी के पिता नहीं है और मां गुलेनुर बीबी पिछले लंबे समय से गंभीर बीमारी से त्रस्त है. उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी है. इमाम अंसारी और उनका बड़ा भाई दोनों मजदूरी कर घर चला रहे थे. छोटा बेटा इमाम अंसारी अपनी मां की बीमारी को देखकर काफी दुखी रहा करता था
वहीं, मंगलवार की शाम भी इमाम मजदूरी कर घर आया और काफी खिन्न और दुःखी नजर आया. देर रात में वह घर से निकल कर चला गया और रेल पटरी पर सो गया परिजनों का कहना है कि रात में गुजरने वाली कोयला लदे मालगाड़ी से उसकी मौत है. इधर, मौके पर पुलिस पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है. घर वालों ने बताया है कि मां की बीमारी से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली है.