संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बासुकीनाथ/डेस्क: तालझारी थाना पुलिस ने अवैध बालू उठाव एवं परिवहन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया. मामले के संबंध में तालझारी के थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के कतरिया गांव के सुरेंद्र प्रसाद यादव, पिता स्व माला महतो के ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा था.
तालझारी थाना पुलिस को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद वाहन को जब्त कर अवैध रूप से खनिज उत्खनन एवं परिवहन से संबंधित केस दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि थाना में दर्ज केस नंबर 32/ 24, दिनांक 24/8/2024, यूएस 317(2)/3(5)बी एन एस 4/21 के आलोक में उक्त कार्रवाई की गई और आरोपित को पकड़कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया.