न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पिस्का में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के धीमी गति से चल रहे कार्य से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस ओवरब्रिज में घोर अनियमितता बरती जाने, निर्माणाधीन ओवरब्रिज से उड़ रही धुल से और आरओबी के नाली का निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोग काफ़ी परेशान हैं.
आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने पिस्का आरओबी के समीप सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि शीघ्र ही भ्रष्टाचार मुक्त, धूलकण से मुक्त (लगातार रोड में पानी का छिड़काव) ओवर ब्रिज का निर्माण करें. अन्यथा रांची-गुमला राजमार्ग के पिस्का रेलवे ओवरब्रिज के समीप अनिश्चितकालीन विशाल धरना प्रदर्शन का किया जाएगा.