न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विश्व के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से भारतीय रेलवे (Indian Railway) एक है. बता दें कि हर दिन लगभग ढाई करोड़ से अधिक लोग ट्रेन से सफ़र करते है. वहीं यात्रियों को सफ़र के दौरान कई चीजों की आवश्यकता पड़ती है. जैसे खाने-पीने की चीजें, बुक, पेपर जैसी चीज़ें शामिल हैं. वहीं आप भी अगर कोई अच्छा बिजनेस शुरू के बारे में सोच रहे हैं तो आप भी रेलवे स्टेशन पर चाय, कॉफी, फूड स्टॉल जैसी दुकानों (Railway Station Shop Allotment) को खोल कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो आइये जानते है इसके बारें में.
Railway Station खोल सकते हैं दुकान
बता दें कि रेलवे स्टेशन पर दुकान खोल कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से रेलवे स्टेशन पर दुकान खोल सकते हैं. रेलवे दुकान खोलने के लिए टेंडर जारी करता है. आपको रेलवे के द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होता है, उसके बाद ही रेलवे आपका लाइसेंस जारी करता है. इसकी पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी (IRCTC) के जिम्मे होती है.
ऐसे करें आवेदन
1. आपको रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलने के लिए सबसे पहले इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of Railways) पर विजिट करना होगा.
2. यहां टेंडर ऑप्शन (Tender Option) में जाकर सभी प्रोसेस को पूरा करना होगा.
3. सभी डिटेल्स को फील करके आपको रेलवे (Railway rules) के सभी नियमों का पालन करना होगा.
इतना देना होगा किराया
बता दें कि दुकान का किराया इस बात पर निर्भर करेगा कि किस लोकेशन और कितने व्यस्त रेलवे स्टेशन पर दुकान खोला जा रहा है. आमतौर पर फूड स्टॉल की दुकान खोलने के लिए आपको 5 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का किराया देना पड़ सकता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के कॉरपोरेट पोर्टल (Corporate Portal) पर एक्टिव टेंडर पर ही मिलेगी.