Sunday, Apr 6 2025 | Time 07:19 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: धूप के बाद अब बारिश की दस्तक! झारखंड में तेज तूफान और वज्रपात का अलर्ट , जानें आज का वेदर अपडेट
झारखंड


झारखंडी तरबूज की खेती करके लाखों रुपये की कमाई, जानिए क्या है रांची की रहने वाली पूनम कुजूर का सफल कृषि मॉडल

झारखंडी तरबूज की खेती करके लाखों रुपये की कमाई, जानिए क्या है रांची की रहने वाली पूनम कुजूर का सफल कृषि मॉडल

न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: रांची की रहने वाली पूनम कुजूर झारखंडी तरबूज की खेती करके लाखों रुपये की कमाई कर रही हैं. नामकुम प्रखंड के विकास बस्ती में पूनम कुजूर पिछले 5 सालों से अपने भाई कोमल कच्छप के साथ मिलकर देसी तरबूज की खेती कर रही हैं. उनका यह प्रयास ना सिर्फ एक सफल कृषि मॉडल बन चुका है, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी एक बेहतरीन उदाहरण बन गया है.
 
 
पूनम कुजूर आदिवासी समाज से आती हैं और उनका परिवार पूरी तरह से खेती पर निर्भर है. उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर खेती को ही रोजगार का जरिया बनाया है. तरबूज की खेती ने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है. कोमल कच्छप बताती हैं कि एक सीजन में तरबूज की खेती से करीब 5 लाख रुपये का मुनाफा हो जाता है.
 
छोटे पैमाने पर की इसकी शुरुआत
कोमल कच्छप ने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें तरबूज की खेती करने का विचार आया. उन्होंने स्थानीय मिट्टी और जलवायु की जांच की और पाया कि यहां की जमीन तरबूज की खेती के लिए बेहद उपयुक्त है. इसके बाद उन्होंने छोटे पैमाने पर इसकी शुरुआत की और धीरे-धीरे इसे बढ़ाया. अब पूनम और कोमल मिलकर बड़े पैमाने पर देसी तरबूज की खेती करते हैं. खास बात यह है कि ये तरबूज पूरी तरह देसी किस्म के होते हैं, जिनकी बाजार में अच्छी मांग रहती है. कोमल कहते हैं कि अगर किसान मेहनत और तकनीक के साथ खेती करें, तो खेती भी मुनाफे का जरिया बन सकती है. 
 
कोमल कच्छप ने बताया कि झारखंड में काफी उपजाऊ मिट्टी है, लेकिन जानकारी के अभाव में किसान आधुनिक खेती की ओर नहीं बढ़ पा रहे हैं. कोमल और पूनम चाहते हैं कि उनके इस काम को देखकर दूसरे किसान भी प्रेरित हों और खेती के आधुनिक तरीकों को अपनाएं. पूनम कुजूर की मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया है कि महिलाएं अगर ठान लें, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं. उनका यह सफर अब कई किसानों और महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है.
 
 
 
 
अधिक खबरें
रामनवमी पर पहाड़ी मंदिर से निकेलगी भोले की फौज, शोभा यात्रा में होगा लाइव कीर्तन
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 10:40 AM

6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के शुभ अवसर पर पहाड़ी मंदिर से भोले की फौज के द्वारा रामनवमी का भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा. इस शोभा यात्रा में लाइव कीर्तन एवं रामगढ़ से आए हुए ताशा पार्टी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. शोभा यात्रा में भगवान राम राम दरबार के द्वारा नगर भ्रमण करेंगे एवं भक्तों को दर्शन देंगे. इस शोभा यात्रा में विशेष रूप से महिलाएं हनुमान जी का ध्वज लेकर चलेगी. पूरे रास्ते में लाइव कीर्तन के द्वारा भक्त नाचते गाते एवं झूमते हुए निवारण पुर स्थित तपोवन मंदिर पहुंचेंगे. यह शोभायात्रा पहाड़ी मंदिर से रातू रोड के मार्ग होते हुए महावीर चौक और मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंचेगी.

सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 10:51 PM

थाना क्षेत्र के बंता गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा देर रात हुआ, जिससे घायल युवक की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है.

जरूवाडीह में पचास वर्षीय महिला की शव मिलने से क्षेत्र में फैला सनसनी, जाँच में जुटीं बेंगाबाद पुलिस
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 9:55 PM

बेंगाबाद के जरूवाडीह गाँव समीप पचास वर्षीय महिला की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है महिला को चाकु व पत्थर से कुचकर बड़ी बेरहमी से मारने की बात सामने आ रही है

टोरी के निंद्रा स्टेशन के समीप झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से एक यात्री गिरकर गंभीर  रूप से हुआ घायल
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 9:51 PM

टोरी-बरकाकाना सेक्शन के बीच निंद्रा स्टेशन के समीप झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से एक यात्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ , घायल यात्री को टोरी आरपीएफ की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहा उसका प्राथमिक उपचार किया गया.उपचार के बाद उसकी गंभीर

रामनवमी के अवसर पर रांची जिला में ड्राई डे घोषित, DC मंजूनाथ भजंत्री ने दिया आदेश
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 9:43 PM

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री के संयुक्तादेश एवं विभागीय अधिसूचना के आलोक में रामनवमी के अवसर पर दिनांक 06.04.2025 को रांची जिला में ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित किया गया है. उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शुष्क दिवस को रांची जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार एवं क्लब सहित थोक बिक्री परिसर (JSBCL), सभी देशी/विदेशी शराब की विनिर्माणशाला तथा सभी प्रकार की उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसर बन्द रखने का आदेश दिया गया है.