न्यूज11
रांची/डेस्क: आइसलैंड खूबसूरत हरी भरी वादियों का देश हैं जहां की मनोरम दृश्य देखते ही बनती है मगर इन दिनों वहां आग की लपटें उठ रही हैं दरअसल, आइसलैंड के ग्रिंडाविक कस्बे के पास पिछले करीब ढाई महीनों से ज्वालामुखी आग उगल रही है जिससे इस पूरे इलाके में आग काफी तेजी से धधक रही है, लेकिन अब यहां पर बीते दिन यानी कि 8 फरवरी को एक बार फिर से बड़ा विस्फोट हुआ है यह विस्फोट इतना प्रचंड था कि इस विस्फोट से 3.21 KM की लम्बी नई दरारें बन गई है इसके साथ ही इस भयानाक विस्फोट से लगभग 200 फीट ऊंचा लावा के फव्वारे निकल रहे हैं. जिससे उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइसलैंड के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद ग्रिंडाविक कस्बे के पास यह ज्वालामुखी फटा हैं हालांकि इस विस्फोट से आस-पास रहने वाले लोगों को जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है. लेकिन इलाके के सड़कों पर बहते हुए लावा आ गया है और आसपास चारों तरफ सिर्फ राखों के गुब्बारे फैले हुए है. ज्वालामुखी के इस विस्फोट से बचाव दल के कर्मियों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
कई महीनों तक भूकंपीय गतिविधियों के बाद पिछले साल 18 दिसंबर 2023 को इस ज्वालामुखी का पहला विस्फोट हुआ था. हालांकि इसे लेकर एक्सपर्ट्स ने रेड अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी थी कि ज्वालामुखी का कभी भी तीसरा विस्फोट हो सकता है. इसे लेकर लोग पहले से ही सतर्क रहें और अपना बचाव कर लें. आपको बता दें, ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद उससे निकलने वाले धुएं में काफी मात्रा में जहरीले तत्त्व मौजूद होते है. स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. वहीं विस्फोट से निकलने वाला लावा भारी मात्रा में रिसता जा रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हर 20 सेकंड में लगभग एक स्विमिंग पूल जितना लावा निकल रहा है.