न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: समोसा, भारत सहित कई देशों में पॉपुलर और प्रिय स्नैक है और अगर चाय के साथ ये मिल जाए तो इसका मजा हो जाता हैं. ये सिर्फ चाय के साथ नहीं बल्कि शादी, त्योहार आदि हर जगह मिलता हैं. जब समोसा हरी चटनी के साथ मिल जाए तब तो बात ही कुछ और होती हैं. ऐसे में अगर आपको ये पता चले कि कई जगहों पर समोसा खाने पर बैन है तब? जी हां, दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां समोसा न केवल खाना बल्कि उसे बनाना भी अपराध माना जाता हैं. उस देश का नाम है सोमालिया, एक ऐसा देश जहां समोसा खाने पर सजा मिलती हैं.
जानिए पूरी जानकारी
सोमालिया, अफ्रीका के पूर्वी तट पर स्थित एक मुस्लिम बहुल देश है, जिसकी आबादी लगभग 2 करोड़ हैं. यहां समोसा पर प्रतिबंध लगाने का कारण इसका त्रिकोणीय आकार बताया जाता हैं. जिसे कुछ धार्मिक समूह क्रिश्चयन धर्म से जुड़ा मानते हैं. 2011 में आतंकवादी संगठन अल-शबाबा ने समोसा पर बैन लगाया था क्योंकि उनका मानना था कि समोसे में सड़ा हुआ मांस भरा जा सकता है, जो उनके धार्मिक आस्थाओं के खिलाफ था. इस रोक के बाद सोमालिया में लोग अब समोसा बनाने और खाने से डरते हैं. अगर किसी ने गलती से समोसा खा लिया या बनाया तो उसे सजा मिल सकती हैं.