न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कई लोग घर के खाने से ज्यादा बाहर खाना ज्यादा पसंद करते है. ऐसे में कहने को लेकर हम लोगों के बीच कभी-कभी कुछ ऐसी खबरें आ जाती है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो जाते है. आपने कई बार ये भी सुना होगा की गलतियों के कारण कई खाने में आपत्तिजनक सामान देखने को मिल जाते है. इसके बारे में लोगों ने कभी सोचा भी नहीं होगा. ठीक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जहां एक व्यक्ति को आइसक्रीम खाने के दौरान उसमें मरा हुआ एक सांप मिला. इसके बाद उस इंसान की हालात खराब होने लगी. जी हाँ आपने सही सुना, आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
मिली जानकारी के अनुसार, थाईलैंड के मुएंग रत्चबुरी क्षेत्र में रेबन नक्लेनगबून नाम का एक व्यक्ति ने खाने के लिए आइसक्रीम खरीदी. इसके बाद जब वह उसे खाने जाता है तब उसे आइसक्रीम के अंदर एक काले और पीले रंग का सांप दिखाई देता है. इसके बाद उस व्यक्ति ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आइसक्रीम का फोटो लिया. इसके बाद उसने उस फोटो को सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. उसने फोटो शेयर करते हुए लिखा. "मेरी आंखें बहुत प्यारी हैं. मैं कैसे मर सकता हूं? काली फलियां कार. असली तस्वीर क्योंकि मैंने इसे खुद खरीदा है.
"
पोस्ट किए गए फोटो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह सांप आमतौर पर थाईलैंड में पाया जाता है. यह एक हल्का जहरीला गोल्डन ट्री स्नेक है. इस सांप की लंबाई की बात करें तो यह 70 से 130 सेंटीमीटर तक लम्बा होता है. लेकिन व्यक्ति के आइसक्रीम में मिला ये सांप काफी छोटा है. इसकी लंबाई करीब 20 से 40 सेंटीमीटर के बीच है.