न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सफर के दौरान कभी ना कभी कोई ऐसा व्यक्ति जरूर मिल जाता है, जिसे कारण बहुत परेस्झानियाँ झेल्नियो पड़ती है. चाहे आप फ्लाइट में सफर कर रहे हो या ट्रेन में या बस में, कभी ना कभी आपको ऐसे लोग जूर मिले होंगे जिनके वजह से बाकी एनी यात्रियों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है.
अक्सर कई लोग लंबे सफर के लिए ट्रेन से ही यात्रा करते है. ट्रेन का सफर जितना आरामदायक होता है उठी ही मजेदार भी होता है. ऐसे में अक्सर लोगों के बीच ट्रेन के रोमांचक किस्से के बारे में भी चर्चा होती है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद समझ आ रहा है कि कुछ लड़कियां ट्रेन में एक साथ सफ़दर कर रही है. रात का समय है और सभी मजे से सो रहे है. लेकिन इन लड़कियों का सोना हराम हो चुका है. आइए आपको बताते है कि आखिर इनकी नींद उड़ने की वजह क्या है.
रात के वक़्त सोने के दौरान खर्राटे लेने की समस्या इन दिनों लोगों में काफी बढ़ गई है. लेकिन अब लोग इसे समस्या के तौर पर देखते ही नहीं है. लेकिन जो भी व्यक्ति उनके आसपास होते है उनकी नींद खर्राटे के कारण हराम हो जाती है. खास्स्कर अगर कोई व्यक्ति ट्रेन में खर्राटे ले रहा हो तो बाकी यात्रियों की नींद उड़ जाती है. ठीक ऐसा ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे दो यात्रियों के बीच खर्राटों का मुकाबला चल रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टा में priyankahalder257 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा फोकस सोते हुए दो शख्स के ऊपर है जो मजे से खर्राटे लेते हुए सो रहे है. पीछे से एक लड़की बोलती है कि वह लोग प्रयागराज जा रहे है. ऐसे में इन दोनों के खर्राटे सुनकर ऐसा लगता है कि दोनों के बीच प्रतियोगिता लगी हुई है. इसके बाद वह लड़की दोनों को बारी-बारीदिखाते हुए कहती है कि प्रतियोगिता में यह फर्स्ट है और वह दूसरे स्थान में है. इन दोनों के आगे कोई सो नहीं सकता.