Friday, Mar 14 2025 | Time 03:16 Hrs(IST)
झारखंड


ED, CBI की कार्रवाई और सरना धर्म कोड से संबंधित झांकी से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन- BJP

ED, CBI की कार्रवाई और सरना धर्म कोड से संबंधित झांकी से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन- BJP
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः 11 अप्रैल को राजधानी रांची सहित राज्यभर में धूमधाम से प्रकृति महापर्व सरहुल मनाया गया. इस दौरान शहर की सड़कों पर सरहुल की शोभायात्रा में ED, CBI की कार्रवाई और सरना धर्म कोड से संबंधित झांकियां भी प्रदर्शित की गई. इधर, शोभा यात्रा के बीच सड़कों पर निकाले गए इन झांकियों पर बीजेपी नेता और सांसद दीपक प्रकाश ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 

 

पर्दे के पीछे जो लोग है उनका चेहरा बेनकाब होना चाहिए- सांसद

बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि शोभायात्रा में ईडी, सीबीआई की कार्रवाई और सरना धर्म कोड से संबंधित झांकी दिखाकर सरेआम आदर्श संहिता का उल्लंघन किया गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पर्दे के पीछे जो लोग है उनका चेहरा बेनकाब होना चाहिए. 




BJP के बयानों का पलटवार, JMM ने कहा- झांकी से उनका दर्द-गुस्सा दिखा

इधर, बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश के सरहुल की शोभायात्रा में ईडी, सीबीआई की कार्रवाई और सरना धर्म कोड से संबंधित झांकी पर दिए बयानों पर JMM ने पलटवार किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कल (11 अप्रैल) का सरहुल विशिष्ट रूप से सामने आया. प्रकृति के साथ छेड़छाड़ को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सरहुल की शोभायात्रा में उसका दर्द और गुस्सा दिखा. 

 


 

आदिवासी है तो प्रकृति है जल है जमीन है जानवर है. प्रकृति के इस तत्व को समाप्त करने की बीजेपी की जो साजिश हैं कल दिखा. उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि बीजेपी बताएं कि आदिवासी सरना धर्मकोड कब लागू होगा. शोभायात्रा के बहाने लोगों ने पूछा चंदा चोर कौन है. बीजेपी के नेता मंच पर बैठे हुए थे. 21 अप्रैल को सरना धर्म कोड वाले आ रहे हैं सही सनातनी आ रहे हैं. 




लोबिन दा हमारे सीनियर लीडर, उनसे संपर्क साधा जा रहा- JMM

वहीं बोरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक लोबिन हेंब्रम के राजमहल से निर्दलीय चुनाव लड़ने फैसले पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि लोबिन दा हमारे सीनियर लीडर है उनकी भावना सामने आई है उनसे संपर्क साधा जा रहा है हालांकि अभी वक्त है. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई की झांकी यहां के लोगों का आक्रोश है. लोग अपना आक्रोश भी व्यक्त नहीं कर पाएं? कल को चुनाव में जाएंगे तो क्या हम भाषण भी नहीं देंगे? वो भी सिर्फ इसलिए कि मोदी जी को बुरा लगेगा. चुनाव आयोग से आदिवासी समाज लड़ेगा. हमारे सामाजिक संगठन इसका प्रतिरोध करेंगे. 
अधिक खबरें
ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आधा दर्जन युवक-युवतियां हिरासत में
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:45 PM

ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का आदित्यपुर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस को गुरुवार देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है.

होली त्योहार से पूर्व आरपीएफ हटिया ने जब्त किया शराब
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:14 PM

रांची रेल मंडल में होली त्योहार के मद्देनजर सघन जांच जारी है. उसकी क्रम में ऑपरेशन सतर्क के तहत हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 3 के पास एक लाल रंग का ट्रॉली बैग से कुल 38 बोतल व्हिस्की बरामद की गई. जब्त की गई शराब की कुल कीमत 12,500 रुपया है. सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद जब्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, रांची को सौंप दिया जाएगा.

हरियाणा से नेशनल जीतकर रांची पहुंची झारखंड सीनियर महिला हॉकी टीम, एयरपोर्ट पर हुए जोरदार स्वागत
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:06 PM

झारखंड की महिला खिलाड़ियों ने हॉकी में एकबार फिर अपना झंडा बुलंद किया है. इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में विगत चैंपियन हॉकी हरियाणा को हराकर खिताब अपने नाम पर किया.

अफीम के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महिला समेत 4 आरोपियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 6:01 AM

अफीम के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला का तस्कर के द्वारा पुलिस की नजरों से बचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10 लाख की अफीम बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में सोमा पूर्ति और सलोमी टोप्पो आपस में भाई-बहन हैं. इनके साथ अजय मुर्मू और अनिल मरांडी भी गिरफ्तार किए गए हैं.

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जीम्कीइकीर वन क्षेत्र में नक्सल डम्प को किया गया ध्वस्त
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 5:54 AM

13 मार्च को टोन्टो थानान्तर्गत जीम्कीइकीर वन क्षेत्र में 01 (एक) नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है. साथ ही मौके से बरामद विस्फोटक सामग्री को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया.