न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची की पीMLA (प्रीवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) विशेष कोर्ट ने कांके इलाके में लैंड स्कैम के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कमलेश कुमार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. सोमवार को कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी की थी और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार को कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाते हुए कमलेश की जमानत याचिका को नकारा कर दिया.लैंड स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जून महीने में कमलेश कुमार के घर पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान घर से एक करोड़ रुपये नगद और 100 कारतूस बरामद हुए थे. इसके बाद ईडी ने कमलेश कुमार से पूछताछ की और जुलाई महीने में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़े: झारखंड के एक कुएं से निकलती है यह नदी, रेत छानकर लोग निकालते है सोना