न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में इन दिनों ईडी दबिश लगातार जारी है. अवैध खनन, जमीन घोटला समेत कई मामलों में ईडी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच ईडी की टीम झारखंड में एक और बिनोद की तलाश में जुट गई है.
दरअसल जिस बिनोद की खोजबीन ईडी की टीम कर रही है उसका घर मोरहाबादी के चिरौंदी में स्थित है. और वह सियाज गाड़ी और राजधानी के मोहराबादी में 3-4 अपार्टमेंट का मालिक है. यह बिनोद वसूली करते वाले ग्रुप का प्रमुख प्यादा है और आईटी सेल को संचालित करता है इसके अलावे बिनोद के पास सरकारी अंगरक्षक भी है.
बिनोद प्रदेश के पूर्व CM हेमंत सोरेन के करीबी भी है. सूत्रों के मुताबिक, पहले वह दिल्ली में 2 नंबर का जूता बेचने का काम करता था. और रामगढ़ में कोयला तस्करी का काम करता था.