न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुमका में नये साल के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. लोग दुमका के विभिन्न स्थलों में जाकर अपने परिवार के साथ पिकनिक मना रहे है. नये साल 2025 आने में कुछ दिन ही बचे है. दुमका जिला में कई ऐसे स्थल है जहां लोग घूमने आते है, पक्षीम बंगाल से सटे होने के कारण सेलानी काफ़ी संख्या में दुमका में स्थित पर्यटन स्थल घूमने आते है.
दुमका जिला में पर्यटक के लिए मुख्य आकर्षक का केंद्र मसानजोर डेम, मलूटी 108 मंदिरों का गाँव, बासुकीनाथधाम, तातलोई ग्रम जल कुंड के साथ साथ सेल्फी ब्रिज के अलावा कई ऐसे स्थल है जहां काफ़ी संख्या में लोग घूमने आ रहे है. जिसको देखते हुए पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर आ चुकी है. दुमका के पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ साथ सादे लिबास में पुलिस बल तैनात किये गए है.
वही CCTV कैमरा से नजर रखी जा रही है. बाहर से आने वाले गाड़ियों को जाँच की जा रही है. लोग अपने परिवार के साथ नये साल के आने की खुशी अच्छे से मना सके इसको लेकर पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने दुमका के सभी थाना प्रभारियों को कई निर्देश दिए है. नये साल को लेकर सेलानियों को किसी तरह का परेशानी न हो इसको लेलर दुमका जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.