झारखंडPosted at: जुलाई 11, 2024 रांची के NIC दफ्तर में ED की दस्तक, जमीन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही जांच एजेंसी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांके अंचल में जमीन के अवैध कब्जे मामले में इडी की जांच तेज हो गई है. ED की टीम ने रांची के NIC दफ्तर में दस्तक दी है. जमीन के ऑनलाइन राशिद में नाम ट्रांसफर को लेकर ईडी जांच कर रही है. कांके अंचल के चामा में हुए जमीन गड़बड़ी मामले में बुधवार को ईडी ने कारवाई की थी. वहीं सीओ व सीआई का मोबाइल भी जप्त किया था.