न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ईडी ने एक बार फिर से आज (12 अक्टूबर), शनिवार को झारखंड में दबिश डाली है. दरअसल, प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के नाम पर वसूली मामले में ईडी छापेमारी कर रही है. अधिवक्ता सुजीत कुमार के करीबी के ठिकाने पर ईडी की दबिश पड़ी है. फिलहाल ईडी इस मामले में जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, सुजीत कुमार के द्वारा 3 सीओ को ईडी से बचाने के नाम पर वसूली की गई थी.
जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारियों ने अधिवक्ता सुजीत कुमार के ड्राइवर प्रदीप गुप्ता के घर पर दबिश दी है. प्रदीप सुजीत कुमार का कैश हैंडलर भी था और इसके माध्यम से ही करोड़ों रुपए सुजीत कुमार तक पहुंचे थे.
बता दें कि धनबाद डीटीओ दिवाकर दिवेदी, पूर्व नामकुम अंचलाधिकारी प्रभात भूषण, और वर्तमान कांके अंचलाधिकारी जय कुमार राम के द्वारा सुजीत कुमार को ईडी के केस से बचाने के लिए 5 करोड़ 71 लाख रुपए दिए गए थे. जिसके बाद मामले में पंडरा ओपी में दो के एस दर्ज हुए थे. वही, प्रदीप गुप्ता के आवास पर छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और केस से जुड़ी हुई कई अहम जानकारियां ईडी को मिली है.