न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:
राजधानी रांची में अबतक आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी की दबिश IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे,गजेंद्र सिंह ज्वाइंट कमिश्नर उत्पाद विभाग, शराब कारोबारी उमा सिंह और CA यू शर्म केडी ठिकाने पर ईडी की रेड जारी है. शराब घोटाले से जुड़े मामले में कारवाई चल रही है. रांची के हरमू स्थिति गजेंद्र सिंह के आवास में छापेमारी की गई है. हाउस नंबर 258 छापेमारी के चल रही है. कई IAS के ठिकानों पर भी छापेमारी की सूचना है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी ने आज सुबह झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह व अन्य निकट संबंधियों और संबंधित अधिकारियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई शराब घोटाले से संबंधित मामले में की गई है.
पहले भी ईडी कर चुकी है छापेमारी
बताते चले कि ईडी ने पहले भी शराब घाटोला मामले में झारखंड के सात जिलों और पश्चिम बंगाल के दो जिलों सहित कुल 33 स्थानों पर छापेमारी की थी. उस समय वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के पुत्र रोहित उरांव और शराब व्यापारी योगेंद्र तिवारी, साथ ही शेल कंपनियों के संचालक भी जांच के दायरे में आए थे. बाद में योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ ईडी ने आरोप पत्र भी प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बालू और भूमि व्यापार की आय को शराब के कारोबार में लगाने का उल्लेख किया था.
बीआईटी मेसरा स्थित गजेंद्र सिंह के मकान पर भी ईडी की दबिश
रांची के बीआईटी मेसरा इलाके स्थित ज्वाइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह के मकान पर भी ईडी की दबिश पड़ी है. गजेंद्र सिंह के द्वारा डुप्लेक्स को किराए पर दिया गया है. बोटी मोड रोड स्थित गौतम ग्रीन सिटी के गेतलातु स्थित डुप्लेक्स में छापेमारी चल रही है. शराब नीति से जुड़े मामले में छापेमारी की जा रही है.
कचहरी रोड में भी ईडी की छापेमारी
रांची शारदा सदन मेट्रो कॉम्प्लेक्स कचहरी रोड में भी ईडी की छापेमारी जारी है. U शर्मा एंड CO लिमिटेड में ईडी की छापेमारी चल रहा है. ईडी दस्तावेजों को खंगाल रही है. डिजिटल डिवाइज की भी जांच जा रही है. शराब घोटाले से जुड़े तार खंगालने को लेकर शहर के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर रेड जारी है. रांची में अब तक कई ठिकानों पर रेड चल रहा है.
शराब कारोबारी उमा सिंह के ठिकानों पर ईडी की दबिश
हटिया के ओबरिया रोड में मौजूद उमा सिंह के ठिकाने पर ईडी की दबिश दी है. कुछ देर पहले ही उमा सिंह के ठिकाने पर ईडी की टीम पहुंचीं है. शराब नीति से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की जारी है.