न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के तत्कालीन सचिव संजीव लाल के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति के लिए सरकार से अनुरोध किया है. ईडी ने इस संबंध में एक पत्र भेजा है, जिसमें संजीव लाल की गड़बड़ियों से संबंधित दस्तावेज भी शामिल हैं.
इससे पहले, ईडी ने पीएमएलए की धारा 66 (2) के तहत जांच में प्राप्त जानकारी को सरकार के साथ साझा करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की, लेकिन सरकार की ओर से प्राथमिक दर्ज करने की कोई सूचना नहीं मिली थी. ईडी ने संजीव लाल के निवास और कार्यालय की तलाशी के दौरान 10 लाख रुपये नकद और चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए थे.
इस मामले की जांच के दौरान ईडी ने ठेकेदार मुन्ना सिंह को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. मुन्ना सिंह ने बताया कि उसने संजीव लाल से कमीशन के रूप में 53 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे. पूछताछ के दौरान संजीव लाल ने अपने हिस्से के रूप में 2.05 करोड़ रुपये लेने की बात स्वीकार की, लेकिन उसने इस राशि के उपयोग का कोई विवरण प्रस्तुत नहीं किया था.