न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार में एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था शर्मसार हुई हैं. पहले भागलपुर अब मुंगेर. शिक्षा के मंदिर में ज्ञान नहीं गाड़ी धुलाई हो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पूरे सिस्टम को कटघरे में ला खड़ा किया हैं.
क्या है मामला?
वायरल वीडियो मुंगेर जिले के मध्य विद्यालय बहादुरपुर (बरियारपुर) का है, जिसमें वरीय शिक्षक अमनद कुमार पोद्दार स्कूल समय में बच्चों से अपनी सफ़ेद Tiyago कार धुलवा रहे हैं. वीडियो 19 अप्रैल 2025 (शनिवार) का है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि शिक्षक खुद पाइप से पानी दाल रहे है और बच्चे गाड़ी के शीशे और टायर साफ कर रहे है मानो स्कूल नहीं कोई कार वॉश सेंटर हो.
तस्वीर देखकर तो यही लग रहा है कि बच्चों को विद्यालय मे पढ़ाया कम और उनसे साफ सफाई का काम ज्यादा करवाया जाता हैं. यह तस्वीर शिक्षा विभाग की संवेदनहीनता को दर्शाती है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं. इस मामले में जब शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से बात करनी चाही गई तो उन्होंने इस मामले मे चुप्पी साध ली तब जाकर हमने मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने वायरल वीडियो देखने के उसकी सत्यता की जांच कर दोषी शिक्षक पर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया.