संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: यह मामला मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा बैरागी टोला वार्ड नं 6 में दहेज के लिए विवाहिता को हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया. मौके पर पहुंचे मायके वाले ने शव को जलाने से रोककर पुलिस को सूचना दी. जिसके कारण परिजनों ने मायके वालों से मारपीट भी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेज दिया. वही परिजन घर में ताला लगाकर फरार हैं. वहीं मृतिका के पिता हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर निवासी रामानंद महतो ने बताया "छ: वर्ष पूर्व मैं अपनी बेटी चम्पा देवी की शादी हिन्दू रीतिरिवाज से मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा बैरागी टोला वार्ड नं 6 निवासी माधो महतो के पुत्र हरिरंजन महतो से किया था. इसे दो बेटी है.
ससुराल वाले हमेशा मेरी बेटी को बाइक के लिए प्रताड़ित किया करते थे. गुरुवार की रात्रि इसके ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जलाने के लिए टायर, यूरिया और पेट्रोल आदि लेकर घर से एक किलोमीटर की दूरी पर 80 आर डी अमवा नहर के पास ले कर गए थे. तभी गांव वालों के माध्यम से मुझे सूचना मिली कि आपकी बेटी को मारकर जलाने के लिए ससुराल वाले जा रहे हैं. तभी हमलोगों ने वहां पहुंच कर उनलोगों का विरोध किया. जिसके बाद ससुराल वालों ने हमलोगों के साथ मारपीट की. मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी." सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेज दिया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि मायके वालों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेज दिया गया है. ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं. इस मामले पर विशेष आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी.