चंदन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के दियारा इलाके में किसानों की सुरक्षा और उनकी फसल सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए घुड़सवार पुलिस ने कमान संभाल ली है. घुड़सवार दस्ते में शामिल पुलिस टीम ने दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान घुड़सवार दस्ते ने किसानों से अपराधियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही किसानों से कहा कि आप निर्भीक होकर अपनी फसल की कटाई करें, कोई रंगदारी मांगे या फसल लूटने की कोशिश करे तो इसकी सूचना पुलिस को दें. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपका नाम गुप्त रखा जाएगा. इधर, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दियारा में किसानों की फसल की रक्षा के लिए घुड़सवार दस्ते की तैनाती कर दी गई है. इसमें हवलदार चंद्रकिशोर मंडल, अभिनंदन कुमार, अनूप कुमार पांडे और धीरज कुमार शामिल हैं, जो संडेला, शेर, मेरी और अली बाबा नामक घोड़े के साथ दियारा में लगातार गश्ती कर रहे हैं.