न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः 25 मई (शनिवार) को देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण और झारखंड में तीसरे चरण का मतदान होगा. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनावी जनसभा आयोजित कर चुनाव प्रचार किया. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकतेे झोंकी हैं. हालांकि छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था और शाम पांच बजे के बाद चुनावी प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम पूरी तरह से अब थम गया है. चुनावी प्रचार थमके के बाद अब प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर सकते हैं. इसके साथ ही पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगे. झारखंड में तीसरे चरण के मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है.
आपको बता दें, 25 मई को देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. सभी जगहों पर मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा. इस चरण के लिए चुनावी दंगल में कुल 889 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें सबसे अधिक 223 हरियाणा में जबकि सबसे कम 20 प्रत्याशी जम्मू कश्मीर में अपना किस्मत अजमा रहे हैं. 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों में धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल खट्टर, मेनका गांधी, महबूबा मुफ्ती, नवीन जिंदल, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, बांसुरी स्वराज, राज बब्बर समेत कई उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर हैं
25 मई को झारखंड के 93 प्रत्याशी अजमाएंगे अपनी किस्मत
आपको बता दें, झारखंड झारखंड में तीसरे चरण में चार सीटों (धनबाद, रांची, जमशेदपुर और गिरिडीह) पर मतदान होगा. जिसमें कुल 93 प्रत्याशी चुनाव दंगल में है. जिसमें रांची लोकसभा सीट से 27 उम्मीदवार, गिरिडीह लोकसभा सीट से 16 उम्मीदवार, धनबाद से 25, जमशेदपुर से 25 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार की आज शाम के पांच बजे के बाद पूरी तरह से थम जाएगा. इस तीसरे चरण में 2 सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से JMM और 2 सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. जबकि एनडीए की ओर से 3 सीट पर BJP और 1 सीट पर आजसू के प्रत्याशी मैदान में हैं.
रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह लोकसभा सीट में उतरे हैं 93 प्रत्याशी
बात करें रांची लोकसभा सीट की तो इस सीट से एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ, तो दूसरी तरफ इनके खिलाफ कांग्रेस ने यशस्विनी सहाय को चुनावी मैदान में उतारा है. इनके साथ ही इस पर कुल 27 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं.
धनबाद लोकसभा सीट पर एनडीए से बीजेपी की तरफ से ढुल्लू महतो जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने अनुपमा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. इनके साथ धनबाद सीट से 25 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
जमशेदपुर सीट में एनडीए की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती चुनाव लड़ रहे हैं इनके साथ जमशेदपुर लोकसभा सीट में कुल 25 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं बात करें गिरिडीह लोकसभा सीट की तो इस सीट से एनडीए ने आजसू से चंद्रप्रकाश चौधरी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से जेएमएम ने मथुरा प्रसाद महतो को चुनावी मैदान में उतार कर ताल ठोंक दिया है. इनके साथ गिरिडीह लोकसभा सीट में 16 प्रत्याशी मैदान में है.