झारखंडPosted at: नवम्बर 11, 2024 इटखोरी में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की चुनावी सभा का हुआ आयोजन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के इटखोरी के करनी हाई स्कूल मैदान में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के चुनावी सभा का आयोजन हुआ हैं. इस सभा में उन्होंने हेमंत सोरेन के उपर जमकर निशाना साधा है.
हेमंत सोरेन ने अपने की पिता की झूठी कसम तक खाई थी: हिमंता बिस्वा सरमा
हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने संबोधन में कहा कि "एक रहेगा तो सेफ रहेगा. रोटी, बेटी और माटी की रक्षा के लिए यह चुनाव जीतना जरुरी हैं. आप सबको जय श्री राम बोल कर वोट डालना हैं. इस चुनाव में हमें आलमगीर आलम और इरफान अंसारी को भगाना हैं. बांग्लादेशी घुसपैठिया हमारी बेटी से शादी कर जमीन हड़प रहे हैं." उन्होंने आगे हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "हेमंत सरकार ने 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था, नहीं तो भत्ता देने का वादा किया था पर हुआ कुछ नहीं, हेमंत सोरेन ने पिता की झूठी कसम तक खाई थी. हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि "सोने का सिक्का देने का वादा किया था पर कुछ नहीं हुआ, सारा सोने का सिक्का आलमगीर आलम खा गया. इस चुनाव में हमारा वोट बंट जाता है लेकिन आलमगीर आलम और इरफान अंसारी जैसे लोगों का वोट नहीं बंटता हैं. इस सरकार को उखाड़ कर गंगा मैया में डाल देना चाहिए."