न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में Work Culture और Work Life Balance को लेकर हालिया घटनाओं के बाद बहस छिड़ गई हैं. सोशल मीडिया पर आए कई मामलों ने कंपनियों के बढ़ते जहरीले वर्क कल्चर को उजागर किया हैं. इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है, जहां एक कर्मचारी ने पहले ही दिन बॉस की बातों से असहमत होकर नौकरी छोड़ दी. इस कर्मचारी ने महसूस किया कि कंपनी का Work Culture उसकी व्यक्तिगत ज़िंदगी को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा, इसलिए उसने तुरंत इस्तीफा देने का फैसला किया.
पहले दिन ही सामने आई कड़ी शर्ते
श्रेयस नामक इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर अपनी कहानी साझा की. श्रेयस ने 7 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर एक Associate Product Designer के रूप में नौकरी शुरू की थी. अपने पहले दिन, उन्होंने अपने रिपोर्टिंग मैनेजर से मुलाकात की, जिन्होंने बताया कि कंपनी में ऑफिस घंटों से अधिक काम करना अनिवार्य होगा लेकिन इसके लिए कोई ओवरटाइम नहीं दिया जाएगा. मैनेजर ने यह भी कहा कि कंपनी में वर्क-लाइफ बैलेंस जैसी कोई चीज़ नहीं होती और यह केवल पश्चिमी देशों की अवधारणा हैं.
Work Life Balance की मांग पर हुआ मजाक
श्रेयस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब उन्होंने Work Life Balance की बात की, तो उनके बॉस ने उनका मजाक उड़ाया. श्रेयस ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई और व्यायाम के लिए समय मांगा, जिस पर बॉस ने इसे काम से बचने का बहाना कहकर टाल दिया. श्रेयस के अनुसार, कंपनी का Work Culture बेहद ख़राब थी, जो उनके लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य थी.
इस्तीफे में कड़ी प्रतिक्रिया
श्रेयस ने तुरंत इस्तीफा देते हुए लिखा, "अगर मुझे काम के बाद व्यायाम करना, परिवार के साथ समय बिताना या किताबें पढ़ना पसंद है, तो इससे कंपनी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए, साथ ही आगे यह भी कहा है कि अगर कंपनी ज्यादा काम की अपेक्षा रखती है, तो उसके लिए उचित भुगतान भी होनी चाहिए. श्रेयस के इस्तीफे के बाद, बॉस ने जवाब में कहा, "मैंने आपसे कुछ सबक सीखे हैं. आपको धन्यवाद और आपके भविष्य के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं." श्रेयस को एक दिन की सैलरी दी गई.
सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ
Reddit पर श्रेयस की इस पहल की जमकर तारीफ हो रही हैं. लोग उनके साहस और Work Life Balance के प्रति उनकी भावना को सराहना कर रहे हैं. श्रेयस का यह कदम Workplace के दबाव और जहरीली कार्य संस्कृतियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में देखा जा रहा हैं.