न्यूज11 भारत
रांची: एटीएम में कैश डालने वाले कंपनी के पांच एजेंट ने मिलकर 1.5 करोड़ का गबन किया है. इस मामले में कंपनी सेकुलर वैल्यू इंडिया लिमिटेड के मैनेजर विश्वास राव ने शनिवार (27 मई) को लिखित आवेदन देकर सदर थाना में दर्ज कराया है. पुलिस ने चार आरोपितों में सबलाडिह के निवासी महेंद्र यादव, सुल्ताना निवासी सुनील कुमार गुप्ता, सबलाडिह निवासी संकेत कुमार और विकास कुमार है. पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
बता दें, सेकुलर वेल्यू इंडिया लिमिटेड रांची कि कंपनी कैश लोडिंग का काम करती है. कंपनी का हजारीबाग में 2 रूट है, जिसमें विभिन्न लड़के कैश लोडिंग काम करते है. इसी में हजारीबाग के महेंद्र यादव, सुनील कुमार भोक्ता, रोहित कुमार सिंह, रॉकी कुमार और संकेत कुमार कैश लोडिंग का काम करते थे.
जानकारी के मुताबिक, 15 मई से लेकर 23 मई तक कंपनी के द्वारा लोडिंग के कार्य का औचक निरीक्षण कराया गया. जिसमें यह बात सामने आयी कि 1 करोड़ 23 लाख 49 हजार 400 रुपए का गबन इन लोगों के द्वारा किया गया है. वहीं, 17 मई को ऐक्सिस बैंक में कैश लोडिंग के दौरान महेंद्र यादव और सुनील कुमार उपभोक्ता के द्वारा 20 लाख रुपए का गबन किया गया है. इसी प्रकार रॉकी और रोहित ने भी रुपयों का गबन किया गया था.
आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया
सब लोगों द्वारा मिलाकर कूल 1 करोड़ 43 लाख 49 हजार 400 रुपए का गबन की बात सामने आयी. ऑडिटर अमरीश कुमार और रोशन कुमार झा से पूछताछ करने पर बताया गया कि इस गबन करने के मामले में कंपनी के लोकेशन इंचार्ज विकास कुमार भी शामिल है. कंपनी के मैनेजर विश्वास राव ने चार आरोपियों को पूछताछ किया तो उन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. वहीं, अन्य दो आरोपी रोहित सिंह और महेंद्र यादव फरार है.